चतरा: राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के सदस्यों को चेतावनी दी है कि सुधर जाएं वर्ना साफ कर दिए जाएंगे. डीजीपी ने राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी यानी टीपीसी के सदस्यों को खासतौर से चेताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में इनकी आपराधिक गतिविधियों को उखाड़ फेंका जाएगा.
नक्सलियों को डीजीपी की चेतावनी, सुधर जाएं वर्ना साफ कर दिए जाएंगे - नक्सलियों को डीजीपी की चेतावनी
राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के सदस्यों को चेतावनी दी है कि सुधर जाएं वर्ना साफ कर दिए जाएंगे. डीजीपी ने नक्सलियों को यह चेतावनी चतरा की एक बैठक में दिए.
दरअसल, चतरा जिले के टंडवा कोयलांचल परिक्षेत्र में टीपीसी की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर टंडवा स्थिति एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को वरीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें कोल माइंस में नक्सलियों की बढ़ती गुंडागर्दी और पैसे वसूली की घटनाओं को रोकने की रणनीति बनाई गई. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि उनके द्वारा कमाई गई सारी अवैध संपत्तियों को को भी जब्त किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अपराध में शामिल मोस्ट वांटेड लोगों और इनाम के राशि की सूची को सार्वजनिक किया जाएगा. इसके अलावा सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस लेगी. पुलिस के मददगारों को इनाम की राशि गुप्त रूप से मुहैया कराई जाएगी.