झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पानी की तलाश में जंगल से गांव पहुंचा था हिरण, हुई मौत - Deer died in saradhu village of chatra

जल ही जीवन है, लेकिन इसका सही अंदाजा तब लगता है जब आप प्यासे हो और पानी नहीं मिल रहा हो. ऐसी ही एक घटना चतरा में देखने को मिली है, जहां पानी की तलाश में भटकते-भटकते एक हिरण की मौत हो गई.

चतरा में हिरण की मौत
Deer died in Chatra

By

Published : Apr 22, 2020, 1:34 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:32 PM IST

चतरा: जिले के टंडवा वन क्षेत्र के साराढु गांव में पानी की तलाश में भटक कर गांव में आए हिरण की मौत हो गई. मौत की सूचना पाते ही वनकर्मी साराढु गांव पहुंचे और हिरण के शव को जब्त कर दफना दिया.

मिली जानकारी के अनुसार हिरण पानी की तलाश में जंगल से गांव पहुंच था. इसी दौरान कुत्तों का झुंड हिरण को दौड़ाने लगे. किसी तरह कुत्तों से जान बचाकर वह गांव पहुंचा और एक घर के पास छिप गया.

ये भी पढ़ें-रांची: लॉकडाउन में भी चल रहा था जिस्म का बाजार, पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

काफी भाग दौड़ के कारण हिरण बेहोश हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मामले में रेंजर छोटेलाल शाह ने बताया कि काफी थकावट के कारण और पानी की कमी के कारण हिरण बेहोश हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

Last Updated : May 25, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details