झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, महज चार दिन बाद ही हुई दुल्हन की मौत - चतरा में दुल्हन की मौत

चतरा में एक दुल्हन की मौत ससुराल लौटते समय वज्रपात से हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन अपने पति और देवर के साथ बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी लौट रही थी. जिस दौरान जंगल में वज्रपात से उसकी मौत हो गई. वहीं पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

death of bride due to thunderclap in Chatra
मातम में बदली शादी की खुशियां

By

Published : Jul 5, 2020, 3:16 AM IST

चतरा: विवाह रचाए अभी महज चार ही दिन हुए थे. दांपत्य जीवन को लेकर कई सपने सजाए थे, लेकिन ऊपर वाले को यह सब मंजूर ना था. शादी के महज चार दिन बाद ममता अपने पति प्रमोद को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चली गई. वहीं प्रमोद की स्थिति भी अच्छी नहीं है. वह भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार प्रमोद भारती पत्नी के साथ ससुराल आया था. जिसके बाद वह अपनी दुल्हन को ससुराल से विदा कराकर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था. इसी क्रम में बारिश होने लगी. जिसके बाद चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गरवैईया महुआरी कच्ची सड़क पर मोटरसाइकिल पानी और कीचड़ में फंस जा रहा था. जिसके बाद पत्नी मोटरसाइकिल से उतर कर पैदल चलने लगी. इसी दौरान उसकी वज्रपात से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

घटना में दुल्हन ममता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद जख्मी हो गया. प्रमोद को उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के डांटम गांव निवासी नरेश भारती की पुत्री 19 वर्षीया ममता देवी शादी चार दिन पूर्व बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी प्रमोद भारती के साथ हुई थी. सूचना के बाद हंटरगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details