चतरा: मंडल कारागार में बंद एक कैदी की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वह दो दिनों से बीमार था. परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि इलाज नहीं मिलने की वजह से कैदी की जान गई है. परिजनों का कहना है कि कैदी की इलाज में लापरवाही बरती गई है.
चतरा: मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - चतरा में कैदी की मौत
चतरा मंडल जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कैदी की इलाज में लापरवाही बरती गई है और इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हुई है.
चतरा के मंडल जेल में कैदी की मौत
यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
बता दें कि सिमरिया के पुंडरा गांव निवासी चुरामन महतो पिछले साल 13 नवंबर से जेल में बंद था. मारपीट के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. कैदी की मौत के बाद जेल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.