झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में कथित भूख से मौत का मामला, DC ने दिये जांच के आदेश - झारखंड न्यूज

चतरा में कान्हाचट्टी प्रखंड के डोंडागड़ा गांव में अनुसूचित जाति के युवक की कथित भूख से मौत के बाद प्रशासन गंभीर हो गई है. चतरा डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

design image

By

Published : Jul 17, 2019, 9:31 PM IST

चतरा: जिले में कथित रूप से एक गरीब युवक की भूख से मौत मामले में डीसी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले के जांच की जिम्मेदारी सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और कान्हाचट्टी बीडीओ को संयुक्त रूप से दी है. डीसी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीमारी से मौत की जानकारी दी है. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए भूख से मौत समेत सभी पहलुओं की पूरी तरह जांच के आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं.

क्या है पूरा मामला


चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत डोंडागड़ा गांव में कथित तौर पर भूख से झींगुर भुईयां नामक शख्स की मौत हुई है. उसकी पत्नी रूबी देवी के अनुसार वह अपने बीमार पति और बच्चों का भरण पोषण भीख मांगकर कर रही थी, लेकिन विगत दस-पंद्रह दिनों से लोगों ने उसे भीख भी देना छोड़ दिया था. जिससे अनाज के अभाव में उसके पति की भूख से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details