चतरा: जिले में कथित रूप से एक गरीब युवक की भूख से मौत मामले में डीसी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई
डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले के जांच की जिम्मेदारी सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और कान्हाचट्टी बीडीओ को संयुक्त रूप से दी है. डीसी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीमारी से मौत की जानकारी दी है. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए भूख से मौत समेत सभी पहलुओं की पूरी तरह जांच के आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं.