चतराः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता रघुवीर तिवारी पर एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा कि दुंबी स्थित आवास पर एक युवक तलवार लेकर घर में घुसा और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिसे देख युवक के हमला करने पर परिजनों ने शोर मचाया. जिसके आसपास के मौके पर पहुंचे और हमलावर को दबोच लिया. इस बीच हमलावर ने लोगों पर भी वार कर दिया.
चतरा: दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता पर जानलेवा हमला, हत्या मामले में गवाहों को डराने का आरोप - पत्रकार की हत्या मामला
चतरा में एक बदमाश ने दिवंगत पत्रकार के पिता पर जानलेवा हमला किया. जानकारी के अनुसार पत्रकार की हत्या मामले को लेकर कोर्ट में जो भी गवाही दे रहे उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
![चतरा: दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता पर जानलेवा हमला, हत्या मामले में गवाहों को डराने का आरोप Deadly attack on father of late journalist in Chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6436626-thumbnail-3x2-charta.jpg)
जानलेवा हमला
देखें पूरी खबर
ये भी पढे़ं-RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल
रघुवीर तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र दिवंगत चंदन तिवारी की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी. इन दिनों केस उठाने के लिए चंदन के हत्यारे लगातार धमकी दे रहे हैं. जो भी गवाह दे रहे उनको हटा रहें हैं. उन्हें शक है कि उनके बेटे के हत्यारे पिंटू सिंह और मुसाफिर राणा ने ही किया है. उन्हें केस हटाने के उद्देश्य हमला करवाया गया है. पुलिस हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.