चतरा: जिले के सिमरिया थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा की छुट्टी मनाने रिश्तेदार के घर आए मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद किया है. मृतक की पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के सोस गांव निवासी नाटो पासवान के रूप में हुई है. वह दो दिन पूर्व अपने घर से अपने फूफेरे भाई के घर सिमरिया आया था. जहां से वह शाम को निकला, इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजन और रिश्तेदार उसकी खोजबीन में जुटे थे.
बानासाड़ी गांव के तालाब में मिला शव
इसी दौरान सिमरिया-हजारीबाग मुख्य मार्ग एन एच 100 पर स्थित बानासाड़ी गांव के हाईवे से सटे एक तालाब में उसका शव उतराता हुआ ग्रामीणों को मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिमरिया थाना पुलिस को दी. तालाब में शव की सूचना पाकर थाना प्रभारी गुलाम सरवर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
चतरा: रिश्तेदारी में आए व्यक्ति का तालाब में मिला शव, दो दिन से था लापता - चतरा में व्यक्ति की मौत
चतरा जिले में बानासाड़ी गांव के तालाब से शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं-बोकारोः पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली का शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरुक
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
आशंका जताई जा रही है कि दो दिन पूर्व ही उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. सड़क किनारे तालाब से लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार मृतक नाटो पासवान मानसिक रूप से कमजोर था. इधर पूरे मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया डूब कर मरने के संकेत मिले हैं. बावजूद पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.