चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के लावालौंग से कुंदा जाने वाली सड़क पर कस्तूरबा विद्यालय भवन के पास जितेंद्र गंझू का शव सड़क पर मिला है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि हत्या की गई है. घटनास्थल पर स्पेलेंडर, मोटरसाइकिल पड़ा है. घटना की सूचना पाकर कुंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटी है.
चतरा: युवक का सड़क पर मिला शव, सड़क दुर्घटना या मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - चतरा में युवक का मिला शव
चतरा में एक युवक का शव सड़क पर मिला है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या फिर मर्डर हुआ है, इस गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है.
शव
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से चेंबर नाराज, सेल्फ लॉकडाउन का आज कर सकता है ऐलान
जानकारी के अनुसार एक अन्य युवक को भी गोली लगी है. जिसका इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. शव को देख पुलिस भी कंफ्यूज है कि यह घटना सड़क दुर्घटना है या मर्डर है. थाना से हॉस्पिटल में संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. इस घटना पर कुंदा थाना पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मुकर रही है.
Last Updated : Apr 19, 2021, 1:17 PM IST