चतरा: जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के छोटकी सलैया गांव में एक महिला और उसकी नवजात बेटी का शव कुएं से बरामद किया गया है.
चतरा में महिला और नवजात बच्ची का शव कुंए से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - चतरा में कुंए से मां-बेटी का शव बरामद
चतरा में एक महिला और उसकी नवजात बेटी का शव कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
![चतरा में महिला और नवजात बच्ची का शव कुंए से बरामद, जांच में जुटी पुलिस women and nascent baby found in well, महिला और नवजात बच्ची का शव कुंए से बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7594297-thumbnail-3x2-as.jpg)
शव
और पढ़ें- GST काउंसिल की बैठक, झारखंड ने मांगे कंपनसेशन के 1,776 करोड़ रुपए
मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिये हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाय है कि ससुराल वाले दहेज में बाईक, अंगूठी और मोबाइल मांग रहे थे. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
TAGGED:
चतरा में मां-बेटी की मौत