चतरा: जिले के कौलेश्वरी पर्वत के रास्ते में वन विभाग के वॉच टावर के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. कौलेश्वरी जाने वाले यात्रियों ने शव को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई. घटना के बाद से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जिस जगह पर शव पड़ा है, उस जगह को लेकर हंटरगंज और वशिष्ठ नगर थाना का सीमा विवाद है. वशिष्ठ नगर थाना पुलिस का कहना है कि वह क्षेत्र उनकी सीमा में नहीं आता है. इधर हंटरगंज पुलिस भी यही राग अलाप रही है, जिसके कारण शव उसी जगह पर पड़ा हुआ है. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.