झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में लापता युवक-युवती का शव जंगल से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - crime in chatra

चतरा के चिरलौंगा जंगल से लापता युवक-युवती का शव मिला है. दोनों मंगलवार से लापता थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का है.

Dead body found in chatra
शव मिला

By

Published : Feb 13, 2020, 1:30 AM IST

चतरा: मंगलवार से लापता युवक-युवती का शव टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा के जंगल से स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. युवक-युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृत युवक प्रमोद यादव पिता बालेश्वर यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम भगिया गांव का रहने वाला था.

युवक और युवती दोनों मंगलवार से लापता थे. घटना के बाद स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर लिया है. टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी ने बताया कि शव के अंत्यपरीक्षण के बाद मामले का उद्भेदन होगा. ये मामला हत्या का है या आत्महत्या से जुड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details