चतरा:जिले के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर में होने वाले महोत्सव की तैयारियों का उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इटखोरी महोत्सव एक राजकीय उत्सव है. चतरा जिला के लिए यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है. आने वाले समय में यह मेला अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा.
जनता से सहयोग की अपील
इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साध मौजूद तमाम आला अधिकारियों ने संपूर्ण तैयारियों का सिलसिलेवार जायजा लिया. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निर्माणाधीन मंच और दर्शकों के बैठने के लिए बनाई जा रही व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस के बाद कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ आम जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इटखोरी महोत्सव में इस बार भी अच्छे-अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. मंदिर परिसर की गरिमा और परंपरा को ध्यान में रखकर कलाकारों का चयन किया गया है. महोत्सव में कई स्थानीय कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.