झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई से मृत मजदूरों के शव एयर एंबुलेंस से चतरा लाने की तैयारी, मृतक के परिजनों को 1-1 लाख का मुआवजा - झारखंड न्यूज

चेन्नई में सड़क हादसे में मरे 10 मजदूरों के शव को चतरा जिला प्रशासन ने वापस लाने की तैयारा कर ली है, साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह

By

Published : Jul 19, 2019, 5:20 PM IST

चतरा: चेन्नई के वेल्लुपुरम इलाके में सड़क हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले में मानवीय पहल करते हुए चेन्नई से चतरा के मजदूरों के शव को वापस मंगाने का निर्देश दिया है, साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

हवाई मार्ग से रांची लाए जाएंगे सभी शव
उपायुक्त ने तामिलनाडू के वेल्लपुरम जिला प्रशासन से संपर्क कर मृत मजदूरों के शव को एयर एंबुलेंस से रांची भिजवाने में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. मजदूरों के शव और उनके अटेंडेंट को हवाई मार्ग से देर शाम तक रांची लाई जाएगी और वहां से अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार भी लगातार तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें-चतरा: मामूली विवाद में उपद्रवियों नें मचाया तांडव, 6 पुलिसकर्मी घायल

कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान हुई दुर्घटना
एजेंसी के साइट से ही कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सभी मजदूर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. उन्हें ले जा रही पिकअप वाहन को अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना मौके पर ही 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला प्रशासन के पहल से चतरा लाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details