चतराः जिला के उपायुक्त दिव्यांशु झा, एसपी ऋषभ झा और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कोविड का टीका लगवाया. सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लिया है. इनके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया. वैक्सीन लेने के बाद अधिकारियों को आधे घंटे तक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया.
कोरोना वैक्सीनेशनः चतरा डीसी और एसपी ने लिया टीका - चतरा एसपी
चतरा के उपायुक्त दिव्यांशु झा, एसपी ऋषभ झा और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कोविड का टीका लगवाया. जिला में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इसमें सुरक्षाकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- अफीम तस्कर रच रहे बड़ी साजिश, लैंडमाइंस के ले रहे सहारा
डीसी ने वैक्सीन लेने के बाद सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी कोविड-19 का वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की बारी आने पर सभी लोग बेझिझक होकर वैक्सीन लें, वैक्सीन से कोरोना पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसे लगाने के बाद किसी भी तरह की असहजता महसूस नहीं होती है और ना ही इसका कोई साइड इफेक्ट है. उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा आम लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान देने के बजाए कोविड-19 की लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की, डीसी ने कहा है कि पहला टीका आज और दूसरा टीका 28 दिन के बाद लेंगे.