झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हथियारबंद अपराधियों का तांडव, पोकलेन मशीन में लगाई आग - chatra news

चतरा में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने हमला किया और पोकलेन मशीन में आग लगा दी. घटना टंडवा थाना क्षेत्र की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 10:51 AM IST

Updated : May 31, 2023, 12:27 PM IST

चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र में रेलवे निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मशीन में आग लगा दी गई. आग हथियारबंद अपराधियों ने लगाई है. घटना मंगलवार देर रात की है.

बता दें कि मंगलवार आधी रात को एक दर्जन से अधिक की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने पुल कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य मे लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.

अपराधियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रिज के पास घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधियों ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है. पर्चे में प्रखंड क्षेत्र मे कार्यरत कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अपराधियों की धड़-पकड़ में जुट गई.

नक्सली और अपराधी अपनी धमक दिखाने के लिए आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. हालांकि इलाके में पुलिसिया दबिश की वजह से नक्सली अपनी अंतिम सांसे गिन रहे हैं. वहीं मंगलवार की घटना से वहां काम कर रहे लोगों में दहशत है. जिन मजदूरों के साथ मारपीट की गई है, उनकी हालत ठीक है. वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली.

वहीं बता दें कि पिछले दिनों लातेहार में भी माओवादियों ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सरनाडीह गांव के पास पुल निर्माण स्थल पर जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान नक्सलियों ने एक पोकलेन समेत चार ट्रैक्टरों को जला दिया था. वहीं कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी.

Last Updated : May 31, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details