चतरा: जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके आधार पर सिमरिया थाना पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान की. जिसमें टीम ने योजना बनाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी. उन्हें बताया गया था कि सिमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से तीन युवक बोंगाबाद इलाके में सक्रिय हैं. उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ बटालियन, सिमरिया थाना पुलिस और सैट की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम को अभियान के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बगोदर में पानी के लिए मचा हाहाकार, बरसात का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हुए लोग
एक अपराधी गिरफ्तार
अभियान के दौरान ही बोंगाबाद-ईद मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद शक के आधार पर अभियान में शामिल जवानों ने उनमें से एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि बरामद बाइक की डिक्की से एक देसी लोडेड कार्बाइन पुलिस ने जब्त किया.
अन्य अपराधियों की खोज जारी
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.