चतराः दिवाली से पूर्व इंटरस्टेट शराब माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के जताराहीबाग देवी मंडप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सब्जी डिलिवरी की आड़ में हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है. साथ ही मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
चतरा में सब्जी डिलिवरी की आड़ में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त, एक शराब तस्कर गिरफ्तार - चतरा न्यूज
चतरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले का खुलासा किया है. सब्जी डिलिवरी की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी. पुलिस को चेकिंग अभियान में यह सफलता मिली है. मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. Liquor smuggling under guise of vegetable delivery.
Published : Oct 30, 2023, 4:08 PM IST
पत्ता गोभी की बोरी के नीचे छुपाकर रखी गई थी शराब की कार्टूनःपुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वैन में लोड पत्ता गोभी के बोरी के नीचे छुपाकर रखी गई विभिन्न कंपनियों की 81 कार्टून शराब बरामद की है. कार्टून में करीब दो हजार बोतल नकली अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल एक शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
पिकअप वैन के माध्यम से शराब की खेप भेजी जा रही थी बिहारः इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की खेप को सब्जी डिलीवरी के नाम पर बिहार में डिलीवरी देने की योजना थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने शराब तस्करों की योजना को विफल कर दिया.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद भेजा गया जेलः उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब तस्कर सिंडिकेट के खुलासे को लेकर पुलिस अभियान चला रही है.