झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों की करतूत, धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंका और छोड़ा धमकी भरा पर्चा - झारखंड न्यूज

चतरा में धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गयी है. टंडवा थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंका है. साथ वहीं एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है. इसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल है.

Crime Antisocial elements threw banned meat at religious place in Chatra
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 22, 2023, 2:19 PM IST

चतराः जिले में टंडवा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंककर एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें एक समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थल नहीं बनाने का चेतावनी दी है और ऐसा ना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः- आसामाजिक तत्व ने माहौल खराब करने का किया प्रयास, धार्मिक स्थल परिसर में फेंका प्रतिबंधित मांस

इस पर्चा के माध्यम से असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की धमकी एक समुदाय के लोगों को दी है. धार्मिक स्थल पर ऐसे कुकृत्य को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. ग्रामीण इससे खासे आक्रोशित नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन धार्मिक स्थल का मुआयना किया. इसके अलावा तनाव को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों की मदद से ग्रामीणों से बात की. इसके बाद प्रशासन और नुमाइंदों की अपील से लोग थोड़ा शांत हुए.

पुलिस इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए प्रतिबंधित मांस और धमकी भरे पर्चे को जब्त कर सौहार्द बिगाड़ने में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन इस घटना से एक समुदाय के धार्मिक संगठन के लोगों में खासा आक्रोश है. धार्मिक संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के भीतर मामले में अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है नही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details