चतरा: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा और राजद के बाद अब सीपीआई ने महागठबंधन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कांग्रेस पार्टी के हठधर्मिता का आरोप लगाया है.
सीपीआई के प्रत्याशी अर्जुन कुमार के नामांकन में शामिल होने पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता चतरा पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हठधर्मिता के कारण प्रदेश में महागठबंधन धर्म तार-तार हो रहा है. पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, दूसरों के जनाधार पर सवाल उठाने वाले महागठबंधन में शामिल पार्टियां पहले अपने अंदर झांक लें. जिनका खुद जनाधार नहीं होता वह दूसरे पर उंगलियां उठाते हैं.