चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान आम जनों को उनके घरों तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जिला समाहरणालय में होम डिलीवरी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया है. जहां पर अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग जारी नंबर पर संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति फोन करके अपनी आवश्यक सामग्रियों की सूची उपलब्ध करवाएंगे. इस दौरान प्रशासन 'आपदा मित्र' की मदद से आम जनों तक आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.
होम डिलीवरी कंट्रोल रूम का शुभारंभ
पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि शहरी क्षेत्र चाईबासा और चक्रधरपुर में आपदा मित्र के सहयोग से आम जनों को उनके घर तक आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के आह्वान पर चाईबासा और चक्रधरपुर क्षेत्र के कई युवा साथी मदद के लिए आगे आए हैं. चाईबासा प्रशासन भीषण आपदा के समय अपने समाज और जिले के आमजनों को मदद पहुंचाने के लिए आगे आने वाले युवाओं को धन्यवाद देती है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का हैवानों ने उठाया फायदा, नाबालिग छात्रा के साथ किया गैंगरेप
डिलीवरी चार्ज नहीं
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए चाईबासा चक्रधरपुर शहर को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है. आमजनों से संबंधित सामग्री के ऑर्डर लेने के लिए समाहरणालय में एक होम डिलीवरी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां पर अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग जारी नंबर पर संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति फोन करके अपनी सामग्रियों की सूची उपलब्ध करवाएंगे. अगले 24 घंटे के अंदर आपदा मित्र बिना किसी डिलीवरी चार्ज के राशन आपके घर तक उपलब्ध करवाया जाएगा.
लग्जरी आइटम का ऑर्डर न दें
उपायुक्त ने कहा कि ग्राहकों से केवल अति आवश्यक सामग्री जैसे दाल, चावल, दवाइयां आदि का ही ऑर्डर लिया जाएगा. लग्जरी आइटम और फास्ट फूड जैसे चिप्स, पास्ता, आइसक्रीम का आर्डर न किया जाए और ऑर्डर की गई सारी सामग्रियां एक ही दुकान से उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: शर्तों के साथ ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट और बायोमेट्रिक अटेंडेंस की छूट
23 वार्ड को 10 अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया
इस कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से चक्रधरपुर के 23 वार्ड को 10 अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है. 1 क्षेत्र में 3 युवकों को आपदा मित्र में कार्य करने के लिए वार्ड पार्षद के सहयोग से चिन्हित किया गया है. चक्रधरपुर में भी इस कार्य को संचालित करने का कार्य जिला समाहरणालय स्थित होम डिलीवरी कंट्रोल रूम से किया जाएगा. इस क्षेत्र के लिए अलग से संपर्क सूत्र का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
उपायुक्त ने आम जनों से अपील की है कि अधिकतम 3 दिनों तक का राशन ही ऑर्डर किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि जिले अंतर्गत दोनों शहरों में इस व्यवस्था के लागू होने से आम जनों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इसके रोकथाम हेतु अधिसूचित संपूर्ण तालाबंदी के उद्देश्यों की पूर्ति होगी.
क्षेत्र का नाम
- प्रथम पाली(सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, नाम, मोबाइल नंबर)
- द्वितीय पाली (दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, नाम, मोबाइल नंबर)
एसपीजी मिशन, स्टेशन कॉलोनी, महुलसाई, खप्परसाई, डीवीसी, डीएवी स्कूल एरिया के लिए प्रथम पाली में प्रिती- 746385518, साधना - 9155556663, द्वितीय पाली में अमर कुमार - 7004055067, राहुल - 8340496045
नीमडीह, अमला टोला, सदर बाजार एरिया के लिए प्रथम पाली में अभिषेक खलको - 8804578480, द्वितीय पाली में विशाल - 7004308734
गांधी टोला, तुरी बाजार एरिया के लिए प्रथम पाली में यामिनी - 7519940466, द्वितीय पाली में आशीष - 9702948645
मधु बाजार, सदर बाजार, टुंगरी, ताम्बो, स्टेशन ग्वाला पट्टी, सेन टोला, गाड़ीखाना, मेरी टोला, गुरुद्वारा एरिया के लिए प्रथम पाली में संगीता - 8709713405, पारुल - 8393920084, द्वितीय पाली में सूमी हंसदा - 8210402570, कमल - 8789818543
मोचीसाई, पुलहातु, कुम्हार टोली, बड़ी बाजार, पुलिस लाईन, सराईकेला मोड़, टुंगरी, बांधपाड़ा एरिया के लिए प्रथम पाली में जीनत - 9973102391, कमला - 7004409173, द्वितीय पाली में अलावत्ती - 6299288942