चतरा: जिले में पत्रकार और डॉक्टर के कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैनात पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, जिला और प्रखंड प्रशासन के अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना जांच कराया जा रहा है.
चतरा में कोरोना वॉरियर्स का हो रहा टेस्ट, पहले दिन 80 लोगों का लिया गया सैंपल - चतरा में 80 कोरोना वॉरियर्स का सैंपल लिया गया
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चतरा में भी कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को जिले में एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें पत्रकार के अलावा डॉक्टर भी शामिल थे. जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क हो गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैनात पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, जिला और प्रखंड प्रशासन के अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना जांच कराया जा रहा है.
वॉरियर्स का कोरोना टेस्ट
इसे भी पढे़ं:- चतरा: सिमरिया अस्पताल का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट नहीं स्वास्थ्य विभाग
डॉक्टरों ने बताया कि पहले चरण में इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स का सैंपल लिया गया है, इसके बाद जिले के अन्य प्रखंडों में अभियान चलाकर सैंपल लिया जाएगा. गुरुवार को चतरा में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी, जिसमें दैनिक अखबार के एक पत्रकार के अलावा प्रतापपुर के एक डॉक्टर और होटल संचालक समेत सात लोग शामिल थे.