झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस लाइन में कोरोना ने दी दस्तक, हवलदार निकला पॉजिटिव - चतरा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

चतरा पुलिस लाइन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पिपरवार थाने में पदस्थ एक हवलदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे जिले में हड़कंप मच गया है.

चतरा में हवलदार निकला पॉजिटिव
चतरा में हवलदार निकला पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 4:40 PM IST

चतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब तक सेफ जोन में रहने वाली चतरा पुलिस लाइन में भी दस्तक दे दी है. पुलिस महकमे में कोरोना की एंट्री से जिले में हड़कंप मच गया है. करीब 4 महीने बाद छुट्टी से लौटे पिपरवार थाने में पदस्थ एक हवलदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऋषभ झा ने विभागीय अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर कोरोना की एंट्री के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने भी संक्रमित हवलदार को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया है. वहीं, उसके संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों और जवानों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लेने में जुट गया है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी चालक का शव, दो जवान अस्पताल में भर्ती

पुलिस लाइन का मुख्यद्वार सील

पुलिस लाइन के मुख्यद्वार को सील करते हुए लाइन परिसर में ही विशेष कैंप लगाकर पुलिस अधिकारियों और जवानों का स्वाब टेस्ट लिया जा रहा है. एसपी ने बताया कि छुट्टी से वापस लौटने के बाद हवलदार को पुलिस लाइन स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया था. साथ ही उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भी भेजा गया था.

एसपी ने बताया कि पॉजिटिव केस की पुष्टि के बाद जवान दहशत में नहीं आएं, इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. साथ ही संक्रमित हवलदार की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालकर सभी को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

21 मई को मिला था पहला केस

बता दें कि चतरा में पहला केस 21 मई को मिला था. यहां पर चतरा कान्हाचट्टी प्रखंड के एक गांव में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद 8 जून को चतरा में एक साथ दो प्रखंडों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.

इसमें 4 मरीज मयूरहंड प्रखंड के और एक कन्हाचट्टी प्रखंड का निवासी था. वहीं, 9 जून को एक साथ चतरा में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसमें मयूरहंड प्रखंड में 4, लावालौंग में 4, कान्हाचट्टी में 3, टंडवा में एक, सिमरिया में एक, ईटखोरी में दो, शहर के लाइन मोहल्ला से एक कोरोना संक्रमित पाया गया था. 8 जुलाई को भी जिले में एक पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details