झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा- देश में बढ़ गया है कटुता का माहौल - चतरा की खबर

चतरा में कांग्रेस के गौरव यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मंत्री ने बीजेपी पर भारत की आत्मा को गिरवी रखने का आरोप लगाया.

By

Published : Aug 14, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 1:50 PM IST

चतरा: कांग्रेस के गौरव यात्रा में शिरकत करने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत ऋषि, मुनियों व संतो के अलावे बलिदानियों की धरती है. लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने भारत की आत्मा को गिरवी रख दिया है. उन्होंने बीजेपी पर देश में कटुता का माहौल बनाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:- हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े ये सेलेब्स, लगाई तिरंगे वाली DP, देखें तस्वीरें

गौरव यात्रा को लेकर झारखंड में उत्साह: इस मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि गौरव यात्रा को लेकर पूरे झारखंड में जबरदस्त उत्साह है. 9 अगस्त से लेकर अब तक जिस भी जिले में गौरव यात्रा का आयोजन हुआ है सभी जगह क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस की गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में जश्न का माहौल है. गौरव यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले भारत माता के सपूतों के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि उन्हें नमन करें.

केंद्र पर निशाना:कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गौरव यात्रा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि गौरव यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी देश की संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए देश में भाईचारा तथा धर्मनिरपेक्ष माहौल को स्थापित रखने के लिए भी लोगों के बीच जन जागरण अभियान चला रही है. उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश में जिस रफ्तार से महंगाई बढ़ रही है उससे देश की जनता त्रस्त है.

Last Updated : Aug 14, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details