चतरा: लोकसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सुनील सिंह के विरोध पर कांग्रेस ने तंज कसा है. महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सांसद की कर्तव्यहीनता के कारण क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है.
BJP ने विकास के नाम पर की विनाश की राजनीति: कांग्रेस
मनोज यादव ने कहा कि भाजपा और उसके सांसद ने क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश की राजनीति की है. यह पार्टी घोषणाओं और जुमलेबाजी पर निर्भर रहने वाली पार्टी है. कांग्रेस कार्यालय में मनोज यादव ने कहा कि यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों ने आज तक सिर्फ भोली भाली जनता को गुमराह कर ठगा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक चतरा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा ने यहां की मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण करने में अपनी रुचि नहीं दिखाई.
मनोज यादव ने कहा कि भाजपा और उसके सांसद ने क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश की राजनीति की है. यह पार्टी घोषणाओं और जुमलेबाजी पर निर्भर रहने वाली पार्टी है. कांग्रेस कार्यालय में मनोज यादव ने कहा कि यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों ने आज तक सिर्फ भोली भाली जनता को गुमराह कर ठगा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक चतरा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा ने यहां की मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण करने में अपनी रुचि नहीं दिखाई.
यही वजह है कि लोकतंत्र के महापर्व के दौरान भाजपा प्रत्याशी आज क्षेत्र में वोट मांगने की बजाए लोगों से माफी मांगते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद यह भूल गए कि लोकतंत्र में सबसे ज्यादा ताकतवर मतदाता होता है. अब मतदाता जाग चुका है. जनता विकास के बजाए जुमलेबाजी करने वालों को मतदान में सबक सिखाएगी.