बोकारो:चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-20 स्थित अंबेडकर पुरी के दास टोला के लोग पानी की कमी के कारण पिछले डेढ़ महीने से परेशान हैं. डीप बोरिंग का स्टेबलाइजर खराब होने से इलाके में पानी की घोर किल्लत हो गई है. पानी की कमी से परेशान महिलाओं ने जब संचालक से बात करने की कोशिश की तो उनके साथ गाली गलौज की गई. उसके बाद महिलाओं ने चास थाने में संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें:-बोकारो में अवैध तरीके से आवंटित प्लॉट को किया गया सील, संपदा न्यायालय ने किया था आवंटन रद्द
महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में जो डीप बोरिंग है. उससे उन लोगों को दिन में एक एक-दो घंटे पानी मिलता था. इसके एवज में संचालक को वे लोग महीने में पैसे भी देने का काम करती थी. लेकिन पिछले डेढ़ महीने से संचालक के द्वारा बताया गया कि स्टेबलाइजर खराब है. समय बीतने के बाद जब पुराना स्टेबलाइजर नगर निगम को देकर नया स्टेबलाइजर लेने की बात कहने संचालक के घर गए तो गाली गलौज कर भगा दिया गया.
महिलाओं ने बताया कि इसी की शिकायत लेकर हम लोग थाने आए हैं. क्योंकि हम पानी के बिना परेशान हो चुके हैं. हम लोग जब पानी की मांग करने जाते हैं तो हम लोगों के साथ गाली गलौज किया जाता है. महिलाओं ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से पानी के लिए हम लोग दर-दर भटक रहे हैं लोगों के घर जाकर पानी लेने का काम कर रहे हैं लेकिन लोग भी अब पानी देने से इनकार करने लगे जिस कारण हमें थाने आने पड़ा है.