चतराःजिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिपरवार थाना पुलिस ने कोयलांचल का आतंक तस्कर सरगना अविनाश उर्फ अरुण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण की गिरफ्तारी पिपरवार इलाके से हुई है. पिपरवार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी, डीजल चोरी और डंपर लूट के विभिन्न मामलों में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.
चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोयला तस्कर अविनाश गिरफ्तार - चतरा में कोयला तस्कर गिरफ्तार
चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोयलांचल का आतंक तस्कर सरगना अविनाश उर्फ अरुण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण की गिरफ्तारी पिपरवार इलाके से हुई है. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी.
ये भी पढ़ें-जैप और नवनियुक्त होमगार्ड्स का आंदोलन 8वें दिन भी जारी, सरकार से नहीं मिल रहा कोई रिस्पॉन्स
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अरुण साहू के खिलाफ चतरा के पिपरवार थाना के अलावा हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना और लातेहार जिले के बालूमाथ थाना में भी लूट, तस्करी और चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. वह कोल परियोजनाओं से अवैध तरीके से कोयले का खनन कर उसका स्थानीय ईंट भट्ठा में तस्करी करने का काम करता था. साथ ही अपने अन्य साथियों के सहयोग से वह कोयला लदे डंपरों को लूटकर उसे अन्यत्र खपाने के साथ गाड़ियों से डीजल की चोरी की घटना को अंजाम देता था.