झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: मुख्यमंत्री की ट्वीट के बाद जागा जिला प्रशासन, 3 दिन में होगा किसानों के बकाया राशि भुगतान - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का टवीट

चतरा में एक लाभुक ने पैक्स में भुगतान लंबित होने के एक मामले में सीएम को टवीट कर जानकारी दी. जिसके बाद सीएम ने इस तुरंत संज्ञान लेने हुए चतरा डीसी को जांच करने का आदेश दिया है.

CM tweets to Chatri DC in pending case in PACS
डीसी की बैठक

By

Published : Jan 16, 2020, 2:15 PM IST

चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई है. दरअसल चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पैक्स के किसान शशि शेखर ने बकाया भुगतान को लेकर सीएम को ट्वीट किया तो आनन फानन में डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलाई और कमिटी बनाकर बकाया भुगतान का निर्देश दिया है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2019 के धान अधिप्राप्ति में लंबित भुगतान की समीक्षा बैठक किया गया.

देखें पूरी खबर

बैठक में वर्ष 2019 के धान अधिप्राप्ति में लंबित भुगतान की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में धान की गुणवत्ता और वजन में कमी की बातें सामने आई है. जिसे लेकर उपायुक्त ने जांच कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. इस कमिटी में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र समेत अध्यक्ष के तौर पर अपर समाहर्ता को जांच करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने मनायी मकर संक्रांति, रिम्स स्टाफ को चूड़ा-गुड़ भेंट कर दी शुभकामनाएं

कमेटी को 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, जिसके आधार पर लाभुकों को भुगतान किया जाएगा. बता दें कि बैठक के पश्चात उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चतरा जिला के 2148 किसानों को किए भुगतान की जानकारी दिया. इसके साथ ही शेष बचे 48 किसानों को शीघ्र भुगतान के लिए जांच कमिटी का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details