चतरा:चतरा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले दिनों हमने सिमरिया रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लेते हुए चतरा डीसी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर, रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर सीएम ने लिया संज्ञान - चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर
चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों हमने यह खबर चलाई थी कि रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज परेशान हैं. इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
चतरा के रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं
यह भी पढ़ें:चतरा में अस्पताल प्रबंधन बोला, ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर आओ या मरीज लेकर जाओ
सिमरिया रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर थे. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद सीएम ने संज्ञान लिया. पिछले दिनों रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों से कहा था कि या तो अपना ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आओ, या मरीज को कहीं और ले जाओ.