झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास का चतरा दौरा रद्द, इंतजार में बैठे रह गए लोग - चतरा में सीएम का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री रघुवर दास का खराब मौसम के कारण चतरा दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सांसद सुनील सिंह और कृषि उप सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की.

सांसद सुनील सिंह और कृषि उप सचिव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

By

Published : Oct 24, 2019, 2:16 PM IST

चतरा: मुख्यमंत्री रघुवर दास का चतरा दौरा रद्द हो गया है. खराब मौसम के कारण सीएम चतरा नहीं आ पाए. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सांसद सुनील सिंह और कृषि उप सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की.

कार्यक्रम में सीएम का इंतजार करते लोग

तीन किस्तों की राशि भेजी गई
13 लाख 78 हजार किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से तीन किस्तों की राशि भी भेजी गई. बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास एक दिवसीय दौरे पर चतरा आने वाले थे. लेकिन झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम खराब है, जिस कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें-आपराधिक मामलों में आरोपियों को लेकर सभी पार्टियों ने BJP को घेरा, बीजेपी ने कहा- अब विपक्ष बन गया है कोर्ट

सीएम का ये था कार्यक्रम
सीएम चतरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के अलावा चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार और पलामू जिले के करीब पांच लाख किसानों के खातों में अपने हाथों से एक साथ योजना के पहले, दूसरे और तीसरे किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details