चतरा: सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को चतरा आ रहे हैं और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki yojna aapki sarkar aapke dwar Program) में शिरकत करेंगे. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के साथ साथ सिमरिया विधायक किशुन दास भी उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 372 करोड़ की योजनाओं की सौगात
कार्यक्रम के दौरान सीएम सैंकड़ों लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये के परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके साथ ही 200 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं की सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से विभिन्न विभागों के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीसी अबु इमरान और एसपी राकेश रंजन मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद प्रबंध किया गया है. सीएम दिन के 11 बजे हैलीकॉप्टर से चतरा पहुंचेंगे. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन गरीब और जरूरतमंद लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसको लेकर ही सरकार की ओर से आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से चतरा की विकास को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के चतरा कार्यक्रम के दौरान 200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.