झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः मतदान समाप्ति के बाद आपस मे भिड़े बीजेपी-महागठबंधन समर्थक, हुई जमकर मारपीट - पहले चरण के मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के बाद चतरा के मध्य विद्यालय मारवाड़ी मोहल्ला मतदान केंद्र में बीजेपी और महागठबंधन समर्थकों में झड़प हो गई. किसी तरह इस झड़प को शांत कराया गया. जिसके बाद जेएमएम जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है और महागठबंधन के नेताओं को टारगेट कर अपना निशाना बना रही है.

clashes between mahagathbandhan supporters in Chatra
मतदान समाप्ति के बाद आपस मे भिड़े बीजेपी-महागठबंधन समर्थक

By

Published : Dec 1, 2019, 10:59 AM IST

चतरा: पहले चरण के तहत चतरा में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्ति के बाद बीजेपी और महागठबंधन समर्थकों में झड़प हो गई. इस दौरान शहर के बीचोबीच स्थित मध्य विद्यालय मारवाड़ी मोहल्ला मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों के दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. हालांकि मौके पर मौजूद बुद्धिजीवियों ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद केंद्र के भीतर पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम सील कर रहे थे. इसी दौरान वोटिंग परसेंटेज और जनाधार को ले बीजेपी और जेएमएम के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के कार्यकर्ता एक दूसरे से मारपीट करने लगे. जबकि मौके पर सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की जहमत तक नहीं उठाई. मतगणना केंद्र के सुरक्षा में तैनात अधिकारी और जवान मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ने के बजाय मूकदर्शक बनी रही.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में CM का जेएमएम पर वार, कहा- जेएमएम के DNA में ही नहीं है विकास


मामला बढ़ता देख जेएमएम के जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. जेएमएम जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है और महागठबंधन के नेताओं को टारगेट कर अपना निशाना बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details