झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: नगर परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी किट, लोगों से की जागरुक रहने की अपील - Corona Virus Prevention

चतरा नगर परिषद ने अपने कर्मियों के लिए एहतियातन जरूरी कदम उठाते हुए उन्हें किट वितरित की. कीट में ग्लब्स, मास्क, जूता, सिनेटाइजर, हेलमेट सहित अन्य सामग्री दी गई. जीप अध्यक्ष ने सभी कर्मियों को सफाई के दौरान कीट का उपयोग करने और कोरोना से बचाव को लेकर आम जनता को जागरूक करने को कहा.

City Council distributed kit to protect against corona virus in chatra
गर परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी किट

By

Published : Mar 18, 2020, 10:20 PM IST

चतरा: नगर परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने कर्मियों के लिए एहतियातन जरूरी कदम उठाए है. विभाग के कर्मियों और मजदूरों के बीच किट वितरण किया गया. कीट का वितरण नगर अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राम नारायण खलको ने संयुक्त रूप से किया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना के खौफ से दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य में भी लगा ताला, पर्यटक मायूस होकर लौट रहे घर

बांटी गई किट में ग्लब्स, मास्क, जूता, सैनिटाइजर, हेलमेट सहित अन्य सामग्री दी गई. जीप अध्यक्ष ने सभी कर्मियों को सफाई के दौरान किट का उपयोग करने और कोरोना से बचाव को लेकर आम जनता को जागरूक करने को कहा.

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में होर्डिंग लगाने और पंपलेट का वितरण करने का फैसला लिया गया. वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी ने कर्मियों से सफाई के दौरान किट का प्रयोग करने और आम जनता को जागरूक करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details