झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में तीन बेटियों की मां बन गई बच्चा चोर, जानें क्यों - चतरा सदर अस्पताल

चतरा सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु चोरी होने से हड़कंप मच गया. हालांकि परिजनों ने नवजात शिशु को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक महिला के पास से बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चा चोरी की आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. हालांकि महिला के पति ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताया है.

child-theft-from-chatras-sadar-hospital
चतरा में बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला

By

Published : Jun 5, 2021, 6:20 PM IST

चतरा:चतरा सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु चोरी होने से हड़कंप मच गया. हालांकि परिजनों ने नवजात शिशु को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक महिला के पास से बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चा चोरी करने के आरोप में जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी इकबाल अंसारी की पत्नी अनिशा खातून को हिरासत में लिया है. महिला थाने में आरोपी अनिशा खातून से पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यहां बेटियां हैं पहरेदार! जानिए, ऐसा क्यों और किसलिए है?

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजाचक गांव निवासी सीताराम ने अपनी बेटी रजनी की शादी लातेहार जिले में ही मुरपा गांव के रहने वाले अरविंद कुमार से की है. प्रसव के लिए रजनी को सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है. रजनी के साथ उसकी मां मंजू देवी और उसके भाई राकेश रंजन देखभाल के लिए थे. एक जून को यहां ऑपरेशन से रजनी को बेटा हुआ. इधर, घटनाक्रम के मुताबिक रजनी की मां मंजू देवी बाथरूम चली गई. आरोप है कि जैसे ही मंजू बाथरूम गई आरोपी वार्ड से नवजात को लेकर चंपत हो गई. जब मंजू देवी लौटीं तो नवजात को अपनी बेटी के पास नहीं देखा. इस पर मंजू देवी शोर मचाने लगीं. इस पर महिला वार्ड के बाहर बेंच पर सो रहा रजनी का भाई राकेश रंजन भी वहां पहुंच गया. जब उसे पता चला कि उसका नवजात भांजा गायब है तो वह बगैर समय गंवाए सदर अस्पताल से नीचे उतरा और पोस्ट ऑफिस रोड की तरफ आगे बढ़ा. इधर पोस्ट ऑफिस रोड पर एक महिला कपड़े में कुछ लपेट कर तेजी से जाते हुए दिखाई पड़ी तो राकेश रंजन को महिला पर शक हो गया. उसने महिला को रोकना चाहा तो महिला और तेजी से भागने लगी. इस पर राकेश ने बच्चा चोर -बच्चा चोर कहकर शोर मचाया.

रजनी अपने बच्चे के साथ

महिला से की जा रही पूछताछ

इस पर माॅर्निंग वाॅक पर निकले लोगों के सहयोग से महिला को पकड़ लिया गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके गोद से नवजात मिला. लोगों ने फोन कर घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को महिला से मुक्त करा कर उसकी मां को सौंप दिया. पुलिस ने बच्चा चोरी करने की आरोपी महिला को हिरासत में लिया और महिला थाने ले आई. यहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ में पता चला है कि हिरासत में ली गई अनिशा खातून की तीन बेटियां ही हैं. बाद में आरोपी का पति थाने पहुंचा सदर थाना प्रभारी लव कुमार को बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है. इसका इलाज रांची में चल रहा है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details