चतरा:सिमरिया पुलिस ने शादी समारोह से अपरहण किये गए मासूम रिशु कुमार को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक मोबाइल, पासबुक और एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:प्रेमिका ने साथ जाने से किया इनकार, तो उसके घर में ही युवक ने दे दी जान
बदमाशों ने मांगी थी 15 लाख की फिरौती
एसडीपीओ ने बताया कि 23 मई को यह जानकारी मिली थी कि बेलगड्डा गांव से 22 मई को रात करीब 11 बजे सेरनदाग निवासी सुरेश साव का बेटे रिशु का अपहरण कर लिया गया है. सुरेश अपने मामा के घर परिवार के साथ शादी समारोह में आये हुए थे. शादी समारोह के दौरान रिशु का अपहरण कर लिया गया था. बदमाशों ने फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी.
पुलिस अधिकारियों के बनाए जाल में फंस गया बदमाश
एसपी के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों को हर जगह तैनात किया गया था. बदमाश अकाउंट में पैसा डालने के लिए कह रहा था. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एक प्लान बनाया और इस प्लान के तहत बदमाश को पैसा देने के लिए अस्पताल मैदान में बुलाया गया. वह बच्चे को छोड़कर अस्पताल मैदान पहुंचा. इस दौरान टीम ने तुरंत करवाई करते हुए बदमाश को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और मां-बाप को सौंप दिया.