चतरा: जिले में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही परिवार के करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
दरअसल, शहर के चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच-99 पर स्थित अव्वल मोहल्ला इलाके में मंगलवार को एक सवारी ऑटो सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से हंटरगंज जा रहा था. ऑटो में एक ही परिवार के लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि अव्वल मोहल्ला के पास ऑटो अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया. ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए.