चतरा:जिले में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के हसौत जंगल से पुलिस ने दस वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त हसौत गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है. मृतक के परिजनों ने मोकतमा पंचायत के मुखिया टेकनारायण गंझू व तीन अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश निजी काम से चतरा बाजार आया हुआ था. उसके बाद से वह लापता हो गया. सुबह ग्रामीणों से हत्या की सूचना मिली. आरोप है कि उसका गांव के कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा था. विवाद के कारण उन्हीं लोगों ने उसके बेटे को बाजार से अगवा कर रात में हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने को लेकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया, क्योंकि बरामद शव के मुंह और कान से खून निकल रहे थे.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा सांसद शिकायत मामले पर लोकसभा सचिवालय ने जारी किया पत्र, कमेटी के सामने देवघर एसपी को पेश होने का आदेश
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग सकता है.