चतरा: घरों में बैठी महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एनटीपीसी ने पहल की है. एनटीपीसी प्रबंधन ने क्षेत्र के कई गांवों में महिला समूह बनवाकर महिलाओं को चूजे बांटे हैं. इससे पहले प्रबंधन की ओर से इन महिलाओं को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण दिया गया. इस काम के लिए उन्हें उपकरण भी बांटे गए.
अटल परिसर में दिया गया प्रशिक्षण
चतरा के टंडवा में एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना प्रबंधन ने कामता, राहम और गाड़ीलौंग गांव की महिला समूहों के बीच मुर्गी पालन को लेकर चूजा, दाना बांटा गया. इस दौरान मुर्गी पालन के लिए जरूरी उपकरण और सोलर लालटेन का भी वितरण किया गया. अटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सामान वितरण से पूर्व प्रशिक्षकों की तरफ से सामग्री उपयोग करने की विधि और मुर्गी पालन के लिए हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
चतरा: एनटीपीसी की नई पहल, मुर्गी पालन के लिए महिला समूह की सदस्यों को बांटा चूजा - महिला समूह की सदस्यों को चूजे बांटे
एनटीपीसी की तरफ से चतरा में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नई पहल की गई है. कंपनी प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के कई गांवों की महिला समूह की सदस्यों को मुर्गी पालन के लिए चूजे का वितरण किया गया.
रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण
इसे भी पढे़ं-शराब दुकान मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट, दो गिरफ्तार-1 लाख 3 हजार बरामद
महिलाओं को सशक्त बनाने की कवायद
इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है. पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के बाद रोजगार की शुरुआत करने वाली महिलाएं निश्चित तौर पर बड़ी व्यवसायी बन सकेंगी.