चतरा: सिमरिया में चेहल्लुम का जुलूस बड़े धूम-धाम से निकाला गया. जुलूस में निशान और फाटक आकर्षण का केंद्र था. इस बार प्रखंड मुख्यालय से पांच इमामबाड़ों ने जुलूस निकाला था, जिसमें स्पोर्टिंग क्लब बन्हे, आजाद क्लब बन्हे टांड़, हुसैन क्लब लिपदा, अंसार क्लब फतहा और रोशन क्लब सबानो के इमामबाड़े शामिल थे. जुलूस या अली या हुसैन के नारों से बुलंद था.
हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन
जुलूस चतरा के सिमरिया चौक होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सलेहा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इमामबाड़े को प्रखंड चेहल्लुम कमेटी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.