झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, पुलिस से लूटी इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल बरामद - सिमरिया थाना क्षेत्र

चतरा पुलिस द्वारा नक्सली संगठन टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार (Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested) कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस से लूटी हुई इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल और कारतूस बरामद की गयी है. सिमरिया थाना क्षेत्र (Simaria police station) के कासियातू जंगल से नक्सली जोनल कमांडर की गिरफ्तारी हुई है.

Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested with weapons
चतरा

By

Published : Sep 1, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 4:36 PM IST

चतराः जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (Naxalite organization TSPC) को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने चतरा, पलामू और लातेहार में आतंक का पर्याय बन चुके संगठन के जोनल कमांडर भैरो गंझू उर्फ भास्कर उर्फ वीरप्पन को अत्याधुनिक हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Naxalite Veerappan arrested with weapons) किया है. एसपी राकेश रंजन (Chatra SP Rakesh Ranjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी (Simaria SDPO Ashok Priyadarshi) के नेतृत्व में गठित सिमरिया थाना और सीआरपीएफ 190 बटालियन के संयुक्त टीम ने सिमरिया थाना क्षेत्र (Simaria police station) के कासियातू जंगल से नक्सली जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली बालेश्वर गंझू को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश

गिरफ्तार नक्सली जोनल कमांडर (Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested) के पास से अमेरिकी सेना का M4A15.56 MM (US GOVERNMENT PROPERTY) इंसास राइफल, झारखंड पुलिस से लूटी गई 5.56 MM इंसास राइफल, अमेरिकन रायफल की 3 मैगजीन, 01 इंसास एलएमजी मैगजीन, 01 इंसास मैगजीन, 5.56 MM का 230 राउंड जिंदा कारतूस, OK 72 लिखा हुआ 7.62 MM का 772 राउंड जिंदा गोली व 02 लैमिनेशन पाउच समेत भारी मात्रा में अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली जोनल कमांडर के विरुद्ध चतरा, लातेहार व पलामू के विभिन्न थानों में 16 से अधिक हत्या, लूट व अन्य नक्सली मामले दर्ज हैं.

एसपी राकेश रंजन

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर चतरा, लातेहार और पलामू के कोयलांचल इलाकों के साथ-साथ जंगली इलाकों में भी सक्रिय था. वह लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती भी पेश कर रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से बरामद अमेरिकन इंसास राइफल अमेरिकी सरकार की प्रॉपर्टी है. उसका इस्तेमाल सिर्फ अमेरिकी सेना ही करती है. इसके अलावा दूसरा बरामद इंसास झारखंड पुलिस से लूटा गया था, उसकी भी पड़ताल की जा रही है. एसपी ने बताया कि वीरप्पन की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उसकी तलाश लंबे समय से चतरा के अलावा विभिन्न जिलों की पुलिस कर रही थी. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार और सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 1, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details