झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चतरा दौरा, लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात - चतरा न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चतरा दौरे पर रहेंगे. यहां जिले के लोगों को योजनाओं की सौगात देंगे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

Chatra tour of Chief Minister Hemant Soren today
Chatra tour of Chief Minister Hemant Soren today

By

Published : Jun 19, 2023, 11:25 AM IST

चतरा: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचेंगे. चतरा में वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तमाम व्यवस्था कर ली गई है. उनके दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

चतरा पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजनःमुख्यममंत्र चतरा पहुंचने पर सबसे पहले चतरा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जिले में कुल 14 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बने 42 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं 363 करोड़ 20 लाख 23 हजार रुपए की लागत से जिले भर मे संचालित होने वाली 173 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरणः कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री दोपहर के 12 बजे हेलीकॉप्टर से चतरा पहुंचेंगे. सर्वप्रथम वो पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें.

कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकतःपुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री फिर हेलीकॉप्टर से ही चतरा जिले के सिमरिया स्थित कर्बला मैदान पहुंचेंगे. वहां वो कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इस मौके पर विभिन्न दलों से आए लोगों को मुख्यमंत्री पार्टी में शामिल कराएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details