झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी समेत दारोगा निलंबित - प्रशिक्षु दारोगा शशिकांत साहू निलंबित

चतरा एसपी ने अफीम बरामदगी मामले में लापरवाही बरतने, बरामद रुपयों आपस मे बंदरबांट करने के मामले में थाना प्रभारी श्रीराम राम और प्रशिक्षु दारोगा शशिकांत साहू को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही मामले में दोषी मानते हुए दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है.

भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा एसपी की बड़ी कार्रवाई
chatra sp suspended lawalong Station incharge

By

Published : May 23, 2020, 9:28 PM IST

चतरा:पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा के नए एसपी ऋषभ झा ने आते ही बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने अफीम बरामदगी मामले में लापरवाही बरतने, बरामद रुपयों आपस मे बंदरबांट करने के मामले में थाना प्रभारी श्रीराम राम और प्रशिक्षु दारोगा शशिकांत साहू को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही मामले में दोषी मानते हुए दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

तस्करों का ढाई लाख रुपया भी जब्त

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना प्रभारी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक के साथ मिलकर अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान थाना प्रभारी और उनकी टीम ने बड़े पैमाने पर एक स्कार्पियों गाड़ी के साथ डोडा बरामद किया था, जिसकी सूचना कार्यालय को समर्पित भी की गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि डोडा के साथ थाना प्रभारी और प्रशिक्षु दारोगा ने गाड़ी से तस्करों का ढाई लाख रुपया भी जब्त किया था, जिसकी न तो सूचना दी गई थी और न ही उसे एफआईआर में प्रस्तुत किया गया था.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान भगवान के घर पर कब्जा! दुमका में मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण

भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दास्त

बाद में सिमरिया एसडीपीओ से मामले की जांच कराई गई. जांच में पता चला की थाना प्रभारी और पीएसआई ने बरामद राशि को आपस में बांट लिया है. एसपी ने बताया कि मामले में दोषी पाए जाने के बाद दोनों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके बाद पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद मेहरा को लावालौंग थाना की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details