चतरा:पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा के नए एसपी ऋषभ झा ने आते ही बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने अफीम बरामदगी मामले में लापरवाही बरतने, बरामद रुपयों आपस मे बंदरबांट करने के मामले में थाना प्रभारी श्रीराम राम और प्रशिक्षु दारोगा शशिकांत साहू को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही मामले में दोषी मानते हुए दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है.
तस्करों का ढाई लाख रुपया भी जब्त
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना प्रभारी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक के साथ मिलकर अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान थाना प्रभारी और उनकी टीम ने बड़े पैमाने पर एक स्कार्पियों गाड़ी के साथ डोडा बरामद किया था, जिसकी सूचना कार्यालय को समर्पित भी की गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि डोडा के साथ थाना प्रभारी और प्रशिक्षु दारोगा ने गाड़ी से तस्करों का ढाई लाख रुपया भी जब्त किया था, जिसकी न तो सूचना दी गई थी और न ही उसे एफआईआर में प्रस्तुत किया गया था.