चतरा:अंतर्राज्यीय शराब माफियाओं के काले साम्राज्य पर चतरा पुलिस ने करारा प्रहार किया है. जिले के झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सालवत गांव स्थित जगलाल गंझू के घर मे संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही करीब दस लाख रुपये के अवैध नकली शराब के खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान गिरोह का माफिया मौके से फरार हो गया.
Chatra Crime News: अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, दस लाख के जहरीली शराब के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार - राजपूर थाना क्षेत्र का तस्कर चंदन और जगलाल गंझू
अंतर्राज्यीय शराब माफियाओं पर चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरन हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने मौके से 1900 शराब की खाली बोतल व 700 ग्राम केमिकल युक्त पदार्थ जब्त किया है.
सुनसान घर में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन:एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की टीम ने पकड़ी है. पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि गांव से सटे सुनसान घर में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
मौके से पुलिस ने ये किया जब्त:मौके से विभिन्न अंग्रेजी शराब कंपनियों का 25 सौ से अधिक ढक्कन, 21 जार में बंद अर्ध निर्मित नकली 630 लीटर शराब, 30 ब्लू रंग का खाली जार, 38 अलग-अलग प्लास्टिक बोरा में बंद विभिन्न आकार का 1900 शराब की खाली बोतल व 700 ग्राम केमिकल युक्त पदार्थ जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय शराब तस्करों ने जगलाल गंझू के खपरैल घर को किराये पर लेकर फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था.
सरगना मौके से फरार: मौके से राजपूर थाना क्षेत्र निवासी तस्कर चंदन कुमार और जगलाल गंझू को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब फैक्ट्री संचालक माफिया राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दांगी मौके से फरार हो गया. सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. पुलिसिया कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. अभियान में थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेंत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.