चतरा: जिला पुलिस ने बिहार के अपहृत महुआ व्यवसायी संजय सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है. अपराधियों के पास से एक AK-47 और चार कारतूस भी बरामद किया गया है. व्यवसायी की बरामदगी चतरा के वशिष्ठ नगर के मलिनिया जंगल से हुई है.
परिजनों ने ली राहत की सांस
बता दें कि बिहार के गया निवासी व्यवसायी संजय सिंह का अपहरण 31 अगस्त को हुआ था. अपहरण के बाद से ही पुलिस उन्हें मुक्त कराने के लिए सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान ही पुलिस ने व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. 12 दिनों के बाद सकुशल महुआ व्यवसायी के घर वापस लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में खेत से मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या?
अपहृत व्यवसायी को सकुशल कराया मुक्त
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने व्यवसायी को चतरा के पोस्तीया गांव के बरवा टोला स्थित जंगल में छुपा कर रखे हुए थे. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस बीच पुलिस को देख जंगल का लाभ उठाकर सभी अपराधी मौके से भाग निकले, जिसके बाद अपहृत व्यवसायी को सकुशल मुक्त कराया गया.
ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक लूट का उद्भेदन करते हुए सात शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
फिरौती के लिए बदमाशों ने किया था अपहरण
इस दौरान छापेमारी दल ने मौके से अपहर्ताओं का एक एके-47 राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया. व्यवसायी संजय सिंह बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलकिया गांव के रहने वाले हैं. उनका अपहरण बदमाशों ने फिरौती के लिए किया था. फिरौती के रूप में अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से 12 लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद अपहृत व्यवसायी की पत्नी ने एसपी को मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.