अवैध शराब कारोबार पर चतरा पुलिस की कार्रवाई चतरा: नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्पेशल ड्राइव चलाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त (Chatra police demolished illegal liquor distilleries) कर दिया.
यह भी पढ़ें:सरायकेला में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में डुप्लीकेट लिकर बरामद
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. शायद यह पहला मौका है, जब एक साथ जिले के नौ थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढेबादौरी, सोंकी, फुलांग व गौरया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. उपर्युक्त गांवों से 150 किलो जावा नष्ट किया गया और एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसके अलावे पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ और पुंडरी गांव में अभियान चलाया गया. जिसमें 225 किलो जावा नष्ट किया गया. इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा, पाही और पीतिज में अभियान चलाकर एक भट्ठी को ध्वस्त किया गया. 30 किलो जावा और 145 लीटर शराब नष्ट किया गया. प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हेठदोहर में 200 लीटर शराब और एक भट्ठी को नष्ट किया गया. हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव में 5000 किलो जावा महुआ और 250 लीटर शराब को नष्ट किया गया. साथ ही दो बाइक और तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार इटखोरी थाना क्षेत्र से भी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
वशिष्ठ नगर के बानसिंह, सदर थाना के बिंड मोहल्ला, पाराडीह व डुमरिया आहर, कुंदा थाना क्षेत्र के कासीलौंग व बेसरा और पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दानापुर व नावाडीह में अभियान चलाया गया. नए साल के आगमन से पूर्व शराब माफियाओं द्वारा तैयार किये गए अवैध शराब के कारोबार व सिंडिकेट के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई में तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अनुसार अवैध नकली शराब की आपूर्ति नए साल के जश्न के दौरान झारखंड-बिहार की मंडियों में खपाने की साजिश रची गई थी.
शराब तस्करों और माफियाओं की साजिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कहीं उनके द्वारा टमाटर के खेत में तो कहीं कुएं के भीतर प्लास्टिक के डब्बों में स्टॉक कर शराब को छुपाया गया था. जिसे चतरा पुलिस ने बुलडोजर के सहयोग से न सिर्फ ध्वस्त कर दिया बल्कि शराब तस्करों और माफियाओं के नकली और जहरीली शराब के कारोबार को भी विध्वंस कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी है.