झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TSPC नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस जब्त - चतरा पुलिस की खबरें

चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की टीम ने पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है.

chatra-police-big-action-against-tspc-naxalites
TSPC नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 24, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 4:34 PM IST

चतरा: पुलिस को जिले में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग खामडीह जंगल से पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता पूर्व में गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर कृष्णा गंझू के निशानदेही के आधार पर हाथ लगी है.

देखें पूरी खबर

जमीन में गाड़ कर रखे गए थे हथियार और गोली

मामले में एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर ने पूछताछ के दौरान बताया था कि पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर हथियार और कारतूस लावालौंग जंगल में छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और सिमरिया एसडीपीओ वचन देव कुजूर के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही सिलदाग खामडीह जंगल से पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. यह हथियार और गोली नक्सलियों ने जमीन में गाड़ कर रखे थे.

ये भी पढ़ें-रांचीः रेडियो खांची देगा बच्चों के पोषण की जानकारी, मिला और एक नया प्रोजेक्ट

कई सामान बरामद

एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस से लूटी गई 303 बोर का खाली मैगजीन लगा रायफल, 303 एमएम का 189, 306 एमएम का 237, 7.62 एमएम का 18, 8 एमएम का 7 जिंदा गोली विभिन्न नंबर लिखा, 306 एमएम का 8 खाली खोखा और 11 पीस गोली चार्जर बरामद किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार बासन, एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 24, 2020, 4:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details