चतरा: 25 लाख के इनामी नक्सली के खिलाफ चतरा पुलिस ने योगी मॉडल अपनाते हुए कार्रवाई की है. जेसीबी लेकर राजपुर थाने की पुलिस फरार नक्सली के घर पहुंची और कुर्क करने की कार्रवाई (Chatra police attached Naxalite house) शुरू की है. इस दौरान मकान के एक-एक गेट और खिड़की जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया.
यह भी पढ़ेंःचतरा में नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया टीएसपीसी का एरिया कमांडर
भाकपा माओवादी के सदस्य और 25 लाख के इनामी गौतम पासवान के विरुद्ध राजपुर थाना कांड संख्या 84/15 दर्ज है. चतरा पुलिस लंबे समय से फरार नक्सली को न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दे रही थी. इसके बावजूद सरेंडर नहीं कर रहा था. इसके बाद बुधवार को मकान को कुर्क किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. इस दौरान नक्सली के घर में रखे सभी सामान को जब्त किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि फरार नक्सली को सरेंडर करने का नोटिस दिया. लेकिन सरेंडर नहीं किया. इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर मकान पर इश्तेहार चिपकाया और मकान कुर्क करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद नक्सली सरेंडर नहीं किया. पुलिस ने चल अचल संपत्ति जब्त करने के साथ साथ घर में लगे चौखट और दरवाजा को भी उखाड़ लिया. इस दौरान फरार नक्सली के परिजन पुलिस से मौका देने की गुहार लगाते रहे. लेकिन न्यायालय का हवाला देते हुए परिजनों की गुहार नहीं सुनी गई.
एसडीपीओ ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर नक्सली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें, वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. उन्होंने समाज से भटके नक्सलियों को भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति से जुड़कर लाभ उठाने की बात कही. गौरतलब है कि पूर्व में इश्तेहार चिपकाकर राजपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने का माओवादी गौतम पासवान को मौका दिया था. झारखंड बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में राजपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भाकपा माओवादी के सदस्य और 25 लाख के इनामी नक्सली के घर पर पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है.