चतराः जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को एक बार फिर चतरा पुलिस ने बड़ी आर्थिक चोट दी है. करीब 22 लाख रुपये के 43 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसे ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ेंःकोडरमा पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, चतरा से लुधियाना ले जाया जा रहा था अफीम
गिरफ्तार तीन तस्करों में से दो बिहार के गया जिला और एक चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के टेमका गांव में चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिहार नंबर की बाइक और 9 हजार रुपये नगद बरामद किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के दो तस्कर अफीम खरीद बिक्री को लेकर राजपुर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस अवर निरीक्षकों और सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर टेमका गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गांव से दिलीप कुमार और उपेंद्र कुमार नामक दो तस्करों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. जिनकी पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत धनगांय गांव निवासी अफीम तस्कर के रूप में हुई.