झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने एक सड़क लुटेरे को किया गिरफ्तार, पिकअप वैन बरामद - चतरा में सड़क लुटेरा गिरफ्तार

चतरा के सिमरिया पुलिस ने सड़क पर लूटपाट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटपाट के घटना में शामिल पिकअप वैन बरामद किया गया है.

चतरा पुलिस ने एक सड़क लुटेरे को किया गिरफ्तार, पिकअप वैन बरामद
गिरफ्तार लुटेरा

By

Published : Mar 13, 2020, 7:03 PM IST

चतराः जिले के सिमरिया पुलिस ने सड़क पर लूटपाट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त चतरा लाइन मुहल्ला निवासी विशाल कुमार निषाद है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटपाट के घटना में शामिल पिकअप वैन बरामद किया है.

और पढ़ें- RIMS के बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल, लोगों के लिए बताया घातक

इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके विरुद्ध सिमरिया थाना में कांड संख्या 26/20 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले 29 फरवरी की रात जबड़ा एनएच 99 मुख्य सड़क पर एक ट्रक से लूटपाट कर रहे थे. इस मामले में चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में दो अभियुक्त फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details