झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने नक्सली समर्थक और लेवी मांगने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार - चतरा पुलिस

चतरा लावालौंग क्षेत्र (Chatra Lavalong Area) में जलापूर्ति योजना क्रियान्वित किया जा रहा है. निर्माण एजेंसी से संतोष ने माओवादी संगठन के नाम पर लेवी मांग (Police Arrested Levy Demander Accused) की. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

levy demand accused arrested in Chatra
levy demand accused arrested in Chatra

By

Published : Dec 14, 2022, 2:26 PM IST

देखें वीडियो

चतरा: जिले में संचालित विकास योजनाओं में बाधा पहुंचाने की जुगत में जुटे अपराधियों के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लावालौंग थाना क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में माओवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले (Police Arrested Levy Demander Accused) संतोष गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:चतरा में भाकपा माओवादी एरिया कमांडर का सरेंडर, जानें क्यों बना था नक्सली

एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित सिमरिया औलर लावालौंग थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि लावालौंग क्षेत्र में जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य चल रहा है. नक्सली संगठन का सेवादार संतोष गंझू ने अपने मोबाइल से लगातार फोन कर सवेदक से लेवी की मांग कर रहा था. वही पुलिस ने एक अन्य नक्सली समर्थक सुरेश यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार नक्सली समर्थक सुरेश के ऊपर नक्सलियों के खाने-पीने से लेकर अन्य सामग्रियों को उपलब्ध कराने का आरोप है. साथ ही वह नक्सलियों के सहयोग से अफीम की खेती भी करने का भी काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details