झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalite Arrested in Chatra: लेवी वसूलने निकला था नक्सली, चतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार - Chatra News

चतरा पुलिस ने सक्रिय नक्सली बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से वर्दी समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने नक्सली को उस वक्त दबोचा जब वह लेवी वसूलने के लिए निकला हुआ था.

Naxalite Baleshwar Ram or Baleshwar Bhuiyan
नक्सली बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईयां गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2023, 4:56 PM IST

चतरा: जिला के टंडवा स्थित कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित जेपीसी उग्रवादियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ पर स्थित चुंदरू धाम के समीप से जेपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईयां को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ें:पारसनाथ इलाके में आतंक का दूसरा नाम, जानिए कौन है 15 लाख का इनामी कृष्णा मांझी जिसे पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार उग्रवादी के पास से बरामद सामान: गिरफ्तार उग्रवादी के पास से केमोफ्लाइड वर्दी की 6 टीसर्ट, केमोफ्लाईड वर्दी की 6 फुल पैंट, केमोफ्लाईड वर्दी की 6 कैप, केमोफ्लाइड वर्दी की हरे रंग की 6 पीस बेल्ट, हरे रंग का 3 राइफल स्लिंग, 6 काला रंग की वर्दी पर पहनने वाले विसिंल कोड समेत एक पिस्टल रखने वाला पाउच और एक पिस्टल कवर बरामद किया गया है.

कैसे हुई कार्रवाई:मामले में टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में कोल व्यवसायियों एवं कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़े ठेकेदारों से लेवी की वसूली को लेकर भ्रमणशील हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फौरन टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान चुंदरू धाम के समीप से उग्रवादी बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईयां को गिरफ्तार किया गया है.

गिरिडीह पुलिस को भी बड़ी सफलता: इधर गिरिडीह पुलिस को भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने कुख्यात नक्सली कृष्णा मांझी को धर दबोचा है. कृष्णा मांझी पर 15 लाख का इनाम भी घोषित था. गिरिडीह, बोकारो, और धनबाद के इलाके में नक्सली कृष्णा मांझी ने दहशत का माहौल बना रखा था. इसे आतंक का पर्याय भी कहा जाने लगा था, लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. इसकी गिरफ्तारी से संगठन को तगड़ा झटका लगा है. इधर कई लोगों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि कुछ अहम जानकारियां इकठ्ठी कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details